लक्ष्मणगढ़ में मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़:बाइक सवार से 555 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़ में मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़:बाइक सवार से 555 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने नेचर पार्क के सामने एक संदिग्ध बाइक सवार को पकड़कर मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफो़ड़ किया है। थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार रात को गश्त के दौरान कार्रवाई की। पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान उसकी मोटरसाइकिल से 555 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान लक्ष्मणगढ़ निवासी दिनेश पुत्र हरी प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मादक पदार्थ और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।