[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस प्रशासन से सकारात्मक वार्ता के बाद 5 सितंबर को चंवरा चौफूल्या बंद स्थगित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस प्रशासन से सकारात्मक वार्ता के बाद 5 सितंबर को चंवरा चौफूल्या बंद स्थगित

पुलिस प्रशासन से सकारात्मक वार्ता के बाद 5 सितंबर को चंवरा चौफूल्या बंद स्थगित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : चौफूल्या में महिला के साथ हुई लूट और दुकान में चोरी के आरोपियों का खुलासा नहीं होने से नाराज चंवरा चौफूल्या मार्केट विकास समिति ने 5 सितंबर को मार्केट बंद का आह्वान किया था। लेकिन 4 सितंबर को पुलिस प्रशासन से सकारात्मक वार्ता के बाद समिति के पदाधिकारीयों ने 5 सितंबर को आयोजित बंद को स्थगित कर दिया है। 5 सितंबर को चंवरा चौफूल्या मार्केट हमेशा की तरह खुला रहेगा। समिति के अध्यक्ष नागरमल सैनी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि पुलिस प्रशासन ने वार्ता के दौरान भाद्रपद माह में धार्मिक आयोजनों एवं मेलों के चलते कुछ दिन का समय ओर मांगा है। वार्ता में पुलिस ने मोहिनी देवी के साथ हुई लूट की घटना व दुकान में हुई चोरी के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। चौफूल्या में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यात्री बसों को मन बस स्टैंड से 150 फिट दूरी पर रोकने, सरपंच धर्मराज सैनी द्वारा मार्केट में चार सीसीटीवी कैमरे व शेष कैमरे प्रशासन और व्यापारियों के सहयोग से लगवाने, विकास समिति द्वारा रात्रि में चोकीदार की व्यवस्था करने, पुलिस गश्त बढ़ाने आदि बिंदुओं पर सहमति बनी। वार्ता में चंवरा चौकी प्रभारी सुनील कुमार, जांच प्रभारी सज्जन सिंह, हैड कांस्टेबल महावीर प्रसाद, समिति अध्यक्ष नागर मल सैनी, उपाध्यक्ष शिवपाल सैनी, जल संघर्ष समिति अध्यक्ष गिरधारी लाल रावत, संयोजक नत्थूराम काॅमरेड, संरक्षक प्रताप सिंह बांगड़वा, शीशराम रावत, प्रहलाद, प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles