चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत कार चालक का उत्पात, टक्कर पर टक्कर से मचा हड़कंप
चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत कार चालक का उत्पात, टक्कर पर टक्कर से मचा हड़कंप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : बुधवार रात करीब 9 बजे चिड़ावा रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक नशे में धुत ऑल्टो कार चालक ने लगातार तीन टक्करें मार दीं। पहले उसने एक बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर सड़क के बीचों-बीच लगे बिजली के पोल को टक्कर मार दी। इसके बाद भी वह नहीं रुका और स्टेशन परिसर के बाहर दुकान के आगे रखे लकड़ी के तखत से भी गाड़ी भिड़ा दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत गाड़ी को रुकवाया और चालक को बाहर निकाला। अगर समय पर लोग सक्रिय नहीं होते तो यह लापरवाह कार चालक किसी बड़ी जनहानि का कारण बन सकता था।
सूचना मिलते ही चिड़ावा थानाधिकारी आशाराम गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और कार चालक को थाने ले गए। पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में गाड़ी चलाना गंभीर अपराध है और आमजन की सुरक्षा के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक शहर के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो यह हादसा किसी की जान भी ले सकता था।