इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील फोटो भेज युवती को कर रहा था बदनाम, आरोपी को गोवा बीच से किया गिरफ्तार
इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील फोटो भेज युवती को कर रहा था बदनाम, आरोपी को गोवा बीच से किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील फोटो भेज युवती को बदनाम करने एवं घरवालों को कैम्पर से टक्कर मारने की धमकी देने के आरोपी को नवलगढ़ पुलिस ने गोवा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ करेगी। नवलगढ़ थानाधिकारी सुगनसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त कारवाई को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि आरोपी मनोज पुत्र नानगाराम सैनी निवासी भानावाली ढाणी बदमाश प्रवृती का व्यक्ति है। नशा पता करता है। अप्रार्थी के खिलाफ पहले प्रार्थीया व प्रार्थीया के भाई द्वारा छेडछाड व धमकी देने का मुकदमा पूर्व में दर्ज करवाया जा चुका है। अप्रार्थी प्रार्थीया के मोबाईल फोन, प्रार्थी के भाई, रिश्तेदारों के मोबाईल फोन पर सोशल मीडिया से धमकी देने वाले संदेश व अश्लील फोटो पिछले कई दिन से भेज रहा है। इन अश्लील फोटो व वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है। साथ ही अपने सभी फेसबुक, यूट्यूब व सोशल मिडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है। प्रार्थीया या प्रार्थी के परिवार वाले मानसिक रूप में प्रताडित है। लडकी या प्रार्थीया बार बार गलत कदम उठाने पर मजबूर हो रही है। जिससे परिवार के सभी सदस्य सदमें में है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। प्रकरण में वांछित आरोपी मनोज पुत्र नानगाराम सैनी, उम्र 25 साल निवासी भानावाली ढाणी नवलगढ़ को आसूचना व तकनीकी सहायता से तलाश कर गोवा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
गोवा बीच पर नारियल बेचकर काट रहा था फरारी
आरोपी शातिर प्रवृत्ति का है। वह गोवा बीच पर नारियल बेचकर फरारी काट रहा था। आरोपी पूर्व में भी 2 बार थाना गोठडा से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।