सुजानगढ़ में मोक्षवाहिनी शांति रथ की शुरुआत:आधुनिक सुविधाओं से लैस वाहन में 8 लोगों के बैठने की व्यवस्था
सुजानगढ़ में मोक्षवाहिनी शांति रथ की शुरुआत:आधुनिक सुविधाओं से लैस वाहन में 8 लोगों के बैठने की व्यवस्था

सुजानगढ़ : सुजलांचल विकास मंच समिति सुजानगढ़ की ओर से ग्वार को प्रवासी भामाशाहों के सहयोग से मोक्ष वाहिनी शान्ति रथ की शुरुआत की गई। समिति के उपाध्यक्ष महावीर पाटनी ने बताया कि शान्ति रथ की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस वाहन में लाइट, पंखे, माइक सेट, 8 लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित आधुनिक सुविधाएं है। पाटनी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर फोन कर शान्ति रथ मंगा सकते हैं। इस दौरान डॉ. सरोज छाबड़ा, समाज अध्यक्ष सुनील जैन सडुवाला, प्रेमप्रकाश तूनवाल, अरविन्द सोनी, सुरेश अरोड़ा, विनीत बगड़ा, हेमंत सोगानी, अभिलाष छाबड़ा, प्रियदर्शी प्रजापत सहित कई लोग मौजूद रहे।