20 दिन बाद टूटा गतिरोध : नवलगढ़ में वकीलों का धरना स्थगित, एसडीएम झिंगोनिया गए लंबी छुट्टी
20 दिन बाद टूटा गतिरोध : नवलगढ़ में वकीलों का धरना स्थगित, एसडीएम झिंगोनिया गए लंबी छुट्टी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : न्यायालय परिसर में 15 अगस्त से चल रहा अधिवक्ताओं और सहयोगी संगठनों का धरना और पेनडाउन आंदोलन आखिरकार बुधवार को समाप्त हो गया। 20 दिन तक चले इस आंदोलन का समाधान झुंझुनूं एडीएम अजय आर्य की मध्यस्थता से निकला।
एडीएम ने वकीलों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन उनकी मांगों पर गंभीरता से कार्यवाही कर रहा है। हालांकि अधिवक्ता इस पर अड़े रहे कि वे मौजूदा एसडीएम सुनील झिंगोनिया के साथ काम नहीं करेंगे।
लगभग एक घंटे चली वार्ता के बाद निर्णय लिया गया कि एसडीएम झिंगोनिया लंबी छुट्टी पर जाएंगे और उनका चार्ज फिलहाल एसीईएम सुशील सैनी संभालेंगे। इसके बाद अधिवक्ताओं ने धरना स्थगित कर दिया।
अभिभाषक संघ अध्यक्ष संपतसिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि यदि स्थायी रूप से तबादले का आदेश नहीं हुआ तो 15 सितंबर से पुनः धरना शुरू होगा।
वार्ता में झुंझुनूं अभिभाषक संघ अध्यक्ष सुभाष पूनियां, एसीईएम सुशील सैनी, एएसपी फूलचंद मीणा, वृत्ताधिकारी राजवीरसिंह चंपावत और थाना अधिकारी सुगनसिंह बिजारणिया भी मौजूद रहे।