खेतड़ी के गाडराटा में शुरू हुआ बाबा सवाई सुंदरदास का तीन दिवसीय लक्खी मेला, हर साल पांच लाख श्रद्धालु आते हैं दर्शन को, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बारिश भी नहीं रोक सकी श्रद्धालुओं की आस्था, बाबा के दरबार में उमड़ा जनसैलाब, 150 सीसीटीवी कैमरे और 150 पुलिस जवानों की तैनाती से सुरक्षा चाक-चौबंद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र के गाडराटा में बाबा सवाई सुंदरदास का तीन दिवसीय लक्खी मेला बुधवार को प्रातःकाल अखंड ज्योत प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। बाबा के दरबार में दूर-दराज से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। बारिश होने के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और सुबह से ही बाबा के दर्शनों के लिए तांता लगा रहा।क्षेत्र में बाबा सवाई सुंदरदास के प्रति गहरी आस्था है। मान्यता है कि यहां आकर बाबा के दर्शन करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इसी आस्था के चलते हर साल करीब पांच लाख श्रद्धालु इस मेले में पहुंचते हैं। आसपास के ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों और प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में भक्त बाबा की चरण वंदना के लिए आते हैं।श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन व मेला कमेटी ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेले की निगरानी के लिए 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 150 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। मेला मजिस्ट्रेट तहसीलदार सुनील कुमार ने बुधवार को मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।आपात स्थिति को देखते हुए मेले में 24 घंटे एंबुलेंस और चिकित्सक की व्यवस्था की गई है। पानी, भंडारे और अन्य आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध कई भामाशाहों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है।मेले में स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स और समाजसेवी भी सक्रिय रूप से सेवाएं दे रहे हैं। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही और हजारों की संख्या में लोग बाबा के दरबार में शीश नवाने पहुंचे।