संकल्प (हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमन) मिशन शक्ति 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला केंद्रित योजनाओं एवं नीतियों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
संकल्प (हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमन) मिशन शक्ति 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला केंद्रित योजनाओं एवं नीतियों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चूरू : भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार मिशन शक्ति योजना संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमन अंतर्गत 12 सितंबर, 2025 तक 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग चूरू द्वारा मिशन शक्ति के तहत कार्यालय सभागार में बुधवार को महिला केंद्रित योजनाओं एवं नीतियों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अहसान गौरी ने एमटीपी एक्ट, पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक राजकुमार ने पीसीपीएनडीटी एक्ट, जेंडर स्पेशलिस्ट ज्ञानप्रकाश गोदारा ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, सखी केन्द्र, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र की परामर्शदाओं को परामर्श के मार्गदर्शन सिद्वातों, परामर्श की गुणवता, केस कार्यवाई योजना, केस एक्सन प्लान आदि विषय में जानकारी दी। कार्यशाला में पूनम, मंजू, सुमन, रौशनी, जनिता, कामिनी,सुमित्रा, सुमन, प्रेम कुमारी व चूरू ब्लाॅक की समस्त साथिन उपस्थित रही।