[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में 108 स्टूडेंट्स की हुई आंखों की जांच:रामकृष्ण मिशन ने वितरित किए मुफ्त चश्मे, 10 हजार बच्चों का आई-टेस्ट का टारगेट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में 108 स्टूडेंट्स की हुई आंखों की जांच:रामकृष्ण मिशन ने वितरित किए मुफ्त चश्मे, 10 हजार बच्चों का आई-टेस्ट का टारगेट

खेतड़ी में 108 स्टूडेंट्स की हुई आंखों की जांच:रामकृष्ण मिशन ने वितरित किए मुफ्त चश्मे, 10 हजार बच्चों का आई-टेस्ट का टारगेट

खेतड़ी : बुधवार को खेतड़ी के राजकीय स्कूलों के बच्चों के लिए रामकृष्ण मिशन के तहत नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम मुकेश चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। रामकृष्ण मिशन के सचिव आत्मनिष्ठानंद महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

शिविर का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद और गुरु रामकृष्ण परमहंस की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मिशन ने क्षेत्र के स्कूलों के 10 हजार बच्चों की आंखों की जांच का लक्ष्य रखा है। प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद 108 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।

इस मौके पर एसडीएम मुकेश चौधरी ने कहा कि ये मिशन गरीब और असहाय लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मिशन महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रहा है। बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मिशन समय-समय पर जरूरतमंदों को वस्त्र और घरेलू सामग्री वितरित करता है। यहां आने वाले हर व्यक्ति की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाता है।

इस कार्यक्रम में सीबीईओ अनुकम्पा अरडावतीया, स्वामी सुभगानंद, स्वामी प्रशांतानंद, स्वामी हरिहरानंद, डॉ. राघवेंद्र पाल, काली चरण गुप्ता, निर्भय राम शास्त्री, कृष्ण कुमावत, चंद्रमोहन, हरवेंद्र, गोपीराम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles