[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तेजाजी बलिदान दिवस पर चिड़ावा में शोभायात्रा:सफेद पगड़ी पहने श्रद्धालुओं ने निकाली यात्रा, राष्ट्रीय जाट महासंघ ने भी किया याद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तेजाजी बलिदान दिवस पर चिड़ावा में शोभायात्रा:सफेद पगड़ी पहने श्रद्धालुओं ने निकाली यात्रा, राष्ट्रीय जाट महासंघ ने भी किया याद

तेजाजी बलिदान दिवस पर चिड़ावा में शोभायात्रा:सफेद पगड़ी पहने श्रद्धालुओं ने निकाली यात्रा, राष्ट्रीय जाट महासंघ ने भी किया याद

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में आज सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया। इस अवसर पर सर्व समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत झुंझुनूं रोड स्थित चुंगी चौराहा के पास ग्रेटर कृष्णा मैरिज गार्डन में विधिवत पूजन के बाद हुई। एक सजे-धजे रथ में वीर तेजाजी की तस्वीर विराजित की गई। आगे घोड़ों पर सवार युवा किशोर सफेद पगड़ी और कुर्ता-पायजामा पहनकर तेजाजी की पताका लिए हुए चल रहे थे। अधिकांश प्रमुख लोग सफेद पगड़ी धारण किए हुए थे। शोभायात्रा झुंझुनूं रोड, नया बस स्टैंड, स्टेशन रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड और पुरानी तहसील रोड से होती हुई विवेकानंद चौक पहुंची, जहां इसका विधिवत विसर्जन किया गया।

ऊंट और घोड़ी के नृत्य ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
ऊंट और घोड़ी के नृत्य ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु ‘वीर तेजाजी अमर रहें’ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े।
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु ‘वीर तेजाजी अमर रहें’ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े।
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने वीर तेजा जी को याद किया।
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने वीर तेजा जी को याद किया।

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने वीर तेजाजी को याद किया

चिड़ावा में राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से तेजा दशमी का आयोजन किया गया, जिसमें जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ, डॉ. महेंद्र नेहरा, शीशराम डांगी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंवरपाल बलवदा और कैप्टन कुलदीप मान ने तेजाजी महाराज के गौ-रक्षा हेतु दिए गए बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। युवा नेता दिनेश सहारण ने भी तेजाजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से प्रेरणा लेने की अपील की।

Related Articles