[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में दिन दहाड़े पति-पत्नी का अपहरण, 10 दिन पहले की थी लव-मैरिज, जानें पूरा मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में दिन दहाड़े पति-पत्नी का अपहरण, 10 दिन पहले की थी लव-मैरिज, जानें पूरा मामला

लड़के के पिता रामलीला ने थाना हरमाड़ा में अपनी बहू-बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही बड़ी अनहोनी की आशंका जताई है।

जयपुर : जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लव मैरिज करने करने खफा लड़की वालों ने 10 दिन बाद ही फिल्मी अंदाज में दूल्हा और दुल्हन का अपहरण कर लिया। ये खौफनाक घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। लड़के के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है।

10 मार्च को गाजियाबाद में की शादी

जानकारी के मुताबिक जयपुर के जमवारामगढ़ के रहने वाले पृथ्वीराज (21) का अपने ही इलाके की रहने वाली पूजा योगी (21) से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया है कि पृथ्वीराज और पूजा योगी ने 10 मार्च को यूपी के गाजियाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों हरमाड़ा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगे।

दोनों को घसीटते हुए ले गए लड़की वाले

बताया गया है कि दोनों की लव मैरिज के बाद लड़की वाले काफी नाराज थे। रविवार को काफी संख्या में लड़की पक्ष के लोग हरमाड़ा में पहुंच गए। घर में मौजूद पृथ्वीराज और पूजा को घसीट कर बाहर निकाला। बाहर खड़ी गाड़ी में दोनों को डालकर अपहरण कर ले गए। घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा मामला कैद हो गया है।

लड़के के पिता ने दर्ज कराया बहू-बेटे के अपहरण का मुकदमा

दिन दहाड़े हुए इस कांड के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पृथ्वीराज के पिता रामलीला ने थाना हरमाड़ा में अपनी बहू और बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही बड़ी अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कई टीमें दबिश देने में लगी हैं।

Related Articles