फतेहपुर में बाइक सवार से 15 लाख की लूट:तीन बदमाशों ने टक्कर मारकर गिराया, पिस्टल दिखाकर छीना बैग
फतेहपुर में बाइक सवार से 15 लाख की लूट:तीन बदमाशों ने टक्कर मारकर गिराया, पिस्टल दिखाकर छीना बैग
फतेहपुर : फतेहपुर के सदीनसर इलाके में सोमवार को तीन बदमाशों ने एक बाइक सवार से 15 लाख रुपए लूट लिए। मंडावा कस्बे के वार्ड 3 निवासी मनीष फतेहपुर से रुपए लेकर अपने घर जा रहा था। सदीनसर के पास तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मनीष के गिरते ही बदमाशों ने उनका बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर एक बदमाश ने पिस्टल निकाल ली। बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर मंडावा की तरफ फरार हो गए। तीनों बदमाश सफेद रंग की बाइक पर सवार थे। एक ने हेलमेट पहना था और दो ने चेहरा ढका हुआ था।
घटना के बाद मनीष ने अपने भाई सुरेंद्र को सूचना दी। पहले मंडावा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में क्षेत्राधिकार होने के कारण रामगढ़ सेठान थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मनीष को चोटें आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है। ये रुपए मनीष को उनके ताऊ के बेटे सुरेंद्र ने दिलवाए थे, जो उन्हें घर पर देने थे। पुलिस ने रामगढ़ थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।