लक्ष्मणगढ़ में स्लीपर बस अनियंत्रित:कार बचाने के चक्कर में ढाबे के बाहर रखे सामान से टकराई, यात्री सुरक्षित
लक्ष्मणगढ़ में स्लीपर बस अनियंत्रित:कार बचाने के चक्कर में ढाबे के बाहर रखे सामान से टकराई, यात्री सुरक्षित

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ कस्बे में सोमवार देर रात बाईपास पुलिया के पास एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सीकर की ओर से आ रही एक स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक ढाबे के बाहर रखे सामान में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रही अल्टो कार को बचाने के दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे ढाबे के बाहर घुस गई। हादसे के वक्त बस में यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि होटल संचालक को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। उस समय ढाबे पर सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती थी।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि रात के समय लंबे रूट पर चलने वाली बसें तेज रफ्तार और लापरवाही से गुजरती हैं। बाईपास पर बड़ी संख्या में होटल और दुकानें होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से यहां बैरिकेडिंग लगाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी बाईपास पर एक स्लीपर बस और कार की टक्कर में कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। बार-बार हो रहे इन हादसों से लोगों में आक्रोश और दहशत दोनों बनी हुई है।