लज़ीज़ फैमिली रेस्टोरेंट का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीम- उल कादरी
लज़ीज़ फैमिली रेस्टोरेंट का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीम- उल कादरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पंखा रोड स्थित लजीज फैमिली रेस्टोरेंट का शुभारम्भ शहर इमाम पीर सैयद मोहम्मद अनवार नदीम -उल कादरी ने फीता काटकर किया। मोहम्मद अकरम लश्करिया व ओसामा लश्करिया ने बताया कि हमारे यहां पर खाने में हर तरह की वैरायटी उपलब्ध रहेंगे। नॉनवेज में तरह-तरह का खाना मिलेगा। और फैमिली के लिए अलग से बैठने की उत्तम व्यवस्था रहेगी शुद्ध वातावरण रहेगा। हमारी एक होटल पहले भी ग्रीन प्वाइंट नाम से यहां पर चल रही है। उद्घाटन समारोह के बाद शहर इमाम ने दुआ की इसमें सैयद अबरार हुसैन कादरी, डॉ अहसान गोरी, मुफ्ती इरशाद अहमद, कारी अहमद, लियाकत कुरैशी, मुस्ताक खा मोयल, अयूब खान, इदरीश खान, सलीम खान डीलर, ओवैस कुरैशी, समीर, मोहम्मद कुरैशी ,अफजल, बिलाल, एवं काफी तादाद में लोगों ने शिरकत की।