[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आबूसर में श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज का जागरण व विशाल मेले का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आबूसर में श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज का जागरण व विशाल मेले का हुआ आयोजन

आबूसर में श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज का जागरण व विशाल मेले का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : समीपवर्ती गांव आबूसर में 31 अगस्त को श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के मंदिर प्रांगण मे महन्त आकाश गिरी महाराज सुरतानंद आक्षम निमबेडा हरियाणा पकोड़ी डाणी, श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम हिसार के पावन सानिध्य में रात्रि जागरण व विशाल मेले का आयोजन किया गया इस धार्मिक आयोजन के संयोजक भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता संजय महला थे । विशिष्ट अतिथि युवा विप्र नेता अभिषेक जोशी जयपुर, राकेश सैनी इंडियन बाोकसिग कोच व इस धार्मिक आयोजन मे मुख्य वक्ता वरिष्ठ इतिहासकार दसरथ उपाध्याय थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर मनोज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार परिषद ने की । रात्रि जागरण कांशीराम जी एंड पार्टी रामसीसर, सीकर ने गोगाजी महाराज का गुणगान किया भक्त जयलाल गुडेसर व गोगामेड़ी के सेवक चन्द्र शेखर शर्मा आबूसरिया ने अतिथियों का साफा प्रतिक चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया, बसावतिया ने आगे बताया कि स्पोर्ट्स जान एकेडमी के स्वर्ण व कांस्य पदक विजेताओं को भक्त जयलाल गुडेसर द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन श्यामसुंदर शर्मा व विनोद शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर केशर देव कुलहरी, दयानन्द झाझडीया, जगदीश हवलदार, बाबूलाल मेधवाल, मुकेश मेघवाल, जगदीश सेन, शुरेंदर जागीडं, रणवीर संहित भक्त गण मोजूद रहै

Related Articles