भारतीय मुस्लिम युवा संगठन ने किया तेजाभक्तों का स्वागत
पुष्पवर्षा व जलसेवा से जताई श्रद्धा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रूस्तम अली खान
सरदारशहर : तेजादशमी के पावन अवसर पर सोमवार को सरदारशहर मुख्य बाजार से तेजाजी महाराज के भक्तों द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई। डीजे, ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो, पिकअप, थार व अन्य वाहनों पर सवार श्रद्धालु नाचते-गाते और तेजाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए निकले।
रैली जब राजबाला कुआं के पास भारत ऑप्टिकल के सामने पहुंची तो वहां भारतीय मुस्लिम युवा संगठन के कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। साथ ही भक्तों के लिए पानी व सेवाओं की व्यवस्था की गई।
संगठन के कार्यकर्ता बाबू खान ने बताया कि तेजाजी महाराज के भक्तों की सेवा कर संगठन को गर्व की अनुभूति हुई। मनफूल खान फौजी ने कहा कि तेजाजी ने वचन निभाने के लिए प्राणों की आहुति दे दी थी, आज के युवाओं को भी तेजाजी जैसा त्याग कर देशसेवा करनी चाहिए।
मास्टर उमरदीन सैयद ने तेजाजी को त्याग व तपस्या की मूरत बताते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर मेजर खान, कामिल सैयद, नौशाद अली, सांखला फारूक कायथ, केश मोहम्मद, मोहम्मद खालिद, इमरान बिसायती, साजिद चौहान, सिकंदर खान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।