झुंझुनूं में ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण, एक पर शास्ति आरोपित
झुंझुनूं में ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण, एक पर शास्ति आरोपित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, ब्लॉक-झुंझुनूं द्वारा ई-गवर्नेंस सेवाओं में सुधार और अधिक वसूली की शिकायतों के निवारण हेतु अगस्त माह में उपखंड क्षेत्र झुंझुनूं में संचालित ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया। विभागीय ब्लॉक प्रोग्रामर विनोद कुमार सैनी ने बताया कि इस दौरान अलग-अलग टीमों ने कुल 45 कियोस्कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता और विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन न करने के कारण एक कियोस्क पर शास्ति आरोपित की गई।