इस्लामपुर में हुई जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक
कार्यकारिणी का गठन कर समाज में फैली कुरुतियों का खात्मा करने पर हुआ मंथन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे की मदीना मस्जिद के पास सोमवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक जिला अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वक्ताओं ने मुस्लिम समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने, तालीम पर जोर देने और आर्थिक पिछड़ापन दूर कर दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों को समाज से खत्म करने की बात कही। मौलाना शहाबुद्दीन ने बताया कि मुस्लिम समाज के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण समाज में फैली कुरीतियां हैं जिनको खत्म करना सख्त जरूरी है। मौलाना उमर ओर मौलाना वाहीद ने मुस्लिम समाज में तालीम पर जोर दिया और कहा कि समाज में फैले अंधेरे को दूर करने के लिए तालीम ही सबसे बड़ा हथियार है। तालीम के बिना समाज की तरक्की संभव नहीं। बैठक में जमीअत उलमा-ए-हिंद की झुंझुनूं तहसील की ग्रामीण स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। ग्रामीण स्तरीय कार्यकारिणी में मौलाना उमर को अध्यक्ष, हाफिज चिरागुद्दीन बगड़ व नईमुद्दीन कुरैशी को उपाध्यक्ष, मौलाना वाहीद को जनरल सेक्रेटरी, हाफिज मोहम्मद शाहिद को कोषाध्यक्ष, मुफ्ती रिजवान को नायब सेक्रेटरी, शमशेर खान माखर को उप कोषाध्यक्ष व मोहम्मद आरिफ को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारिणी के सभी नवगठित सदस्यों ने अपने पद पर रहते हुए समाज हित में ईमानदारी और निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ ली।