डोटासरा का दावा- 2027 तक नहीं होंगे पंचायत चुनाव:सरकार हर हाल में टालेगी; बीदसर में विकास कार्यों का किया लोकार्पण
डोटासरा का दावा- 2027 तक नहीं होंगे पंचायत चुनाव:सरकार हर हाल में टालेगी; बीदसर में विकास कार्यों का किया लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सांसद अमराराम ने रविवार को बीदसर ग्राम पंचायत में करीब 2 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा नेताओं ने पिछली सरकार के समय वादा किया था कि पेपर लीक मामले में एसआई भर्ती रद्द करेंगे। आरपीएससी का पुनर्गठन करेंगे, लेकिन अब अपनी ही सरकार में कोई कदम नहीं उठाया।
सांसद अमराराम ने समारोह में केंद्र सरकार को ‘रंगा-बिल्ला की सरकार’ कहा। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा बिल लाई है जिसके जरिए किसी भी मंत्री को 30 दिन में पद से हटाया जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं ने नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधान मदन सेवदा, सरपंच सरोज देवी, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिहाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।
डोटासरा का सरकार पर निशाना
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और विधि मंत्री एक ही मुद्दे पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं, जिससे साफ है कि सरकार असमंजस की स्थिति में है। डोटासरा ने मुख्यमंत्री के “मगरमच्छ पकड़ने” वाले बयान पर भी तंज कसा और कहा- ‘अपराधियों को पकड़ना सरकार का कर्तव्य है, इसमें शेखी बघारने जैसी कोई बात नहीं। मुख्यमंत्री जी, आप और आपके मंत्री खा-खा कर मगरमच्छ हो गए हैं। आपसे मगरमच्छ क्या, मच्छर भी नहीं पकड़ा जाएगा।’

पंचायत चुनाव टालने का आरोप
डोटासरा ने दावा किया कि राज्य सरकार किसी भी हालत में 2027 तक पंचायत चुनाव नहीं कराएगी। नगर निकाय चुनाव भले ही दिसंबर तक हो जाएं, लेकिन पंचायत चुनाव हर हाल में टाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर हाईकोर्ट आदेश भी दे देगा तो सरकार उसे खींचकर डिवीजन बेंच तक ले जाएगी।
बिहार में ‘अघोषित आपातकाल’ लगाने का आरोप
डोटासरा ने अपने संबोधन में हाल ही में पटना (बिहार) में हुई वोटर अधिकार यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वहाँ 65 लाख लोगों को मृतक घोषित कर दिया गया और बड़ी संख्या में वोटरों के नाम सूची से काट दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां लोग सजग नहीं हैं, वहां घर-घर और गांव-गांव के वोटर गायब कर दिए जा रहे हैं। इस तरह पूरे देश में “अघोषित आपातकाल” जैसी स्थिति पैदा हो गई है। डोटासरा ने कहा कि सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। इसमें कांग्रेस पार्टी सरकार की नाक में नकेल डालकर जनता की आवाज बुलंद करेगी और उसे आमजन के कार्य करने के लिए मजबूर करेगी।