[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाजरे की आड़ में गांजे की खेती:रानोली पुलिस ने दी दबिश, पौधों की कीमत 9 लाख रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बाजरे की आड़ में गांजे की खेती:रानोली पुलिस ने दी दबिश, पौधों की कीमत 9 लाख रुपए

बाजरे की आड़ में गांजे की खेती:रानोली पुलिस ने दी दबिश, पौधों की कीमत 9 लाख रुपए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर की रानोली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रानोली पुलिस ने थाना इलाके के त्रिलोकपुरा गांव की गढ़वालों की ढाणी में संयुक्त खातेदारी जमीन पर दबिश देकर गांजे के 64 किलो से ज्यादा पौधे जब्त किए हैं। बाजरे की आड़ में गांजे की खेती की जा रही थी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज दांतारामगढ़ DYSP कैलाश कंवर ने रानोली पुलिस थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले का खुलासा किया।

बाजरे के खेत में गांजे की खेती

डीवाईएसपी कैलाश कंवर ने बताया कि वर्तमान में जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर 30 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत रानोली SHO राजेश कुमार और उनकी टीम को सूचना मिली कि त्रिलोकपुरा इलाके में गढ़वालों की ढाणी में एक खेत में बाजरे की फसल के बीच गांजे की खेती की जाती है। इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची।

जहां देखने पर सामने आया कि ढाणी में विष्णु के सामलाती पुराना कुआं की सामलाती गुण में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगाए गए हैं। टीम ने वहां से 64.300 किलोग्राम हरे गांजे के पौधे जप्त किए। यह पौधे जिस जमीन पर उगाए गए थे वह रेवेन्यू रिकॉर्ड में संयुक्त खातेदारी में रामूराम सहित कल 19 लोगों के नाम दर्ज हैं।

बाजरे की आड़ में गांजे के पौधे उगाए गए थे।
बाजरे की आड़ में गांजे के पौधे उगाए गए थे।

पौधों की वैल्यू 9 लाख रुपए

रानोली SHO राजेश कुमार ने बताया कि अभी इस मामले में इन्वेस्टिगेशन की जा रही है कि आखिर इस खेत में किसके द्वारा यह खेती की जा रही थी। जहां गांजे के पौधे उगाए गए थे उसके तीन तरफ बाजरे की फसल और एक तरफ कुआं थे,ऐसे में किसी को पता भी नहीं चल पाता कि यहां गांजे के पौधे उगाए गए हैं। इन पौधों की मार्केट वैल्यू करीब 9 लाख रुपए है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल चंद्रभान की अहम भूमिका रही।

बता दें कि इससे पहले भी रानोली पुलिस ने शेरपुरा गांव में अवैध गांजे की खेती का भंडाफोड़ करते हुए 53 किलोग्राम गांजा जब्त किया था। इसके बाद आरोपी द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को भी तोड़ा गया था। 30 दिन के भीतर दो कार्रवाई में पुलिस ने करीब 118 किलो गांजे की खेती पकड़ी है।

Related Articles