राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह 1 सितंबर को सूरजगढ़ में, प्रतिभागियों की छठी सूची जारी
राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह 1 सितंबर को सूरजगढ़ में, प्रतिभागियों की छठी सूची जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया की राष्ट्रीय चयन समिति ने शनिवार को प्रतिभागियों की छठी सूची जारी कर दी। इसी के साथ गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड–2025 राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह को ऐतिहासिक बनाने की संभावनाएँ और प्रबल हो गई हैं।
यह समारोह 1 सितंबर 2025 को श्री बजरंग लाल गाँधी स्मृति दिवस पर सूरजगढ़ के होटल रानी बाग में आयोजित होगा। इस अवसर पर देशभर से चयनित प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड–2025 से सम्मानित किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष व चयन समिति प्रमुख धर्मपाल गाँधी के नेतृत्व में जारी इस छठी सूची में अलवर, झुंझुनू, जयपुर, मेरठ, नोएडा, मैनपुरी सहित कई राज्यों और जिलों के प्रतिभागियों का नाम शामिल है।
छठी सूची के प्रमुख चयनित प्रतिभागी :
फूलचंद वर्मा (अलवर), नरेंद्र सिंह शेखावत (खुडानिया, झुंझुनू), प्रहलाद बैरवा (बारां), दीपचंद लाखवान (छापड़ा, पिलानी), शीतल सैन, गौरव लाड़ना, कमलचंद कलोसिया, मूलचंद शर्मा (जयपुर), बजरंग लाल बराला (पिचानवां, झुंझुनू), डॉ. पुष्कर दत्त (मलसीसर), सुरेंद्र सिंह ख्यालिया (नवलगढ़), बाबूलाल बडगूजर (सूरजगढ़), प्रभाकर मिश्र ‘सहर’ (मैनपुरी, यूपी), चंद्रकला चौधरी व रितु गढ़वाल (झुंझुनू), आभा कुमारी (नोएडा), रोहित कुमार (मेरठ), भूपेन्द्र पंकज (बारां), जगदीश प्रसाद सैन (भापर), अशोक कुमार कुमावत (काजड़ा), वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ (सांखू, सीकर), नेहा सैनी (फुटबॉल खिलाड़ी, चिड़ावा) सहित कई अन्य नाम शामिल हैं।
अब तक जारी 6 सूचियों में कुल 132 प्रतिभागी देशभर से इस अवॉर्ड के लिए चयनित किए जा चुके हैं। यह संस्थान के इतिहास में पहली बार है, जब तीन से अधिक सूचियाँ जारी की गई हैं।
विशेष आकर्षण :
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय योगा गोल्ड मेडलिस्ट सुदेश खरड़िया के नेतृत्व में आकाश योग केन्द्र के बच्चों द्वारा योग कला का अद्भुत प्रदर्शन होगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रभारी मनजीत सिंह तंवर, काजड़ा सरपंच मंजू तंवर, उपसरपंच राकेश मनीठिया, कार्यकर्ता विनोद सोनी, शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद सैन, धीर सिंह सहित अनेक लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।