राज्य स्तरीय अस्मिता वूमेन वुशु लीग में झुंझुनू ने जीते पदक
राज्य स्तरीय अस्मिता वूमेन वुशु लीग में झुंझुनू ने जीते पदक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : राजस्थान वुशु संघ एवं हनुमानगढ़ जिला संघ के संयुक्त तत्वावधान में 28 ,29 अगस्त को राजीव गांधी खेल परिसर हनुमानगढ़ में आयोजित हुई अस्मिता वूमेन वुशू लीग प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने पदक जीते। सचिव आचार्य पी.एस शेखावत ने बताया कि कोच हिमांशी नीलम सैनी कमल सिंह विक्रम सैनी के नेतृत्व में गई जिले की टीम की विधि नें स्वर्ण पदक चेष्टा आयुर्वेद राहुल ने रजन पदक एवं साक्षी अनीता मानवी वंशिका प्रियांशी ने कांस्य पदक जीत कर अपने माता-पिता प्रशिक्षकों के साथ-साथ जिले का गौरव बढ़ाया है।जिला वुशु संघ पदाधिकारी अध्यक्ष यशवर्धन सिंह शेखावत संरक्षक डॉक्टर अशोक कुमार अरडावतिया उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह राजपाल लुणायच कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष कैलाश व्यास लीखवा वीरेंद्र सिंह अजीत सिंह शेखावत जितेंद्र सिंह शेखावत लोकेश कुमार डाडा दीपक अग्रवाल प्रमोद कुमार तिवारी सुश्री कुमारी गुलशन आदि ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को जीत की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संरक्षक डॉ अरड़ावतिया ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर हैं, और राष्ट्र निर्माण हम सब की जिम्मेदारी है। खेल से चरित्र निर्माण संभव होगा।