[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉलानियों में पानी भरा, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन:एसडीएम के सामने रोने लगी महिलाएं, कहा- सात दिन बाद भी नहीं हो रही बरसाती पानी की निकासी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

कॉलानियों में पानी भरा, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन:एसडीएम के सामने रोने लगी महिलाएं, कहा- सात दिन बाद भी नहीं हो रही बरसाती पानी की निकासी

कॉलानियों में पानी भरा, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन:एसडीएम के सामने रोने लगी महिलाएं, कहा- सात दिन बाद भी नहीं हो रही बरसाती पानी की निकासी

सुजानगढ़ : शहर के भोजलाई बास, दुलिया बास, नाथो तालाब और नया बास के जलभराव से प्रभावित सैकड़ों लोगों ने शनिवार को एसडीएम ऑफिस का घेराव किया। नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच व पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों ने एसडीएम ऑफिस पहुंच कर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और एसडीएम को ज्ञापन देकर अपनी परेशानी बताई।

लोगों ने बताया कि उनके घरों में पानी घुसने से सब कुछ खराब हो गया है। वही खाने पीने की भी समस्या आ रही है। रविवार को हुई बारिश के सात दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन पानी नहीं निकल पाया। इस दौरान जलभराव से परेशान कुछ महिलाएं रोने लग गई।

भाजपा नेता कमल दाधीच ने कहा कि चापटिया तलाई, नाथो तालाब व दुलिया तलाई में नए डाले गए नालों और पानी निकासी के पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण यह समस्या आती है। इसके बाद एसडीएम के साथ मीटिंग में कुछ बातों पर सहमति बनी। जिसके तहत एसडीएम और कमिश्नर की ओर से लिखित में बताया गया कि चापटिया तलाई से झलाई तलाई तक 12 इंच की दो पाइपलाइन डालने का प्रस्ताव कलेक्टर को भिजवा दिया गया है।

इसी तरह दुलिया तलाई और नाथो तालाब में भी 12 इंच की पाइपलाइन डालने का प्रस्ताव एक हफ्ते में भिजवाने का आश्वासन दिया गया। चारों जगह का काम दो महीने में शुरू करने की बात भी लिखित में दी। वहीं एसडीएम ने बताया कि शहर में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान के आकलन के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है।

Related Articles