सरदारशहर के फोगा में आकाशीय बिजली गिरी:घर के शीशे टूटे, छत पर आई दरारें; लगातार बारिश से कई गांवों में जलभराव
सरदारशहर के फोगा में आकाशीय बिजली गिरी:घर के शीशे टूटे, छत पर आई दरारें; लगातार बारिश से कई गांवों में जलभराव

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार को बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कुछ गांवों में भारी परेशानी भी आई। फोगा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान के शीशे टूट गए और घर की छत पर दरारें आ गईं। इसके चलते गांव में अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन से मुआवजे की मांग उठने लगी।

फोगा गांव के मनोज पारीक ने बताया गांव के निवासी जगदीश मेघवाल के घर पर दोपहर 3 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरी। गांव के दीपक सुंडा ने बताया कि बिजली गिरने के बाद एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग डर गए। धमाके की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने दौड़कर देखा कि बिजली जगदीश के घर पर गिरी थी, जिसके परिणामस्वरूप घर के शीशे टूट गए और छत में दरारें आ गईं।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने इस घटना के लिए प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से घरों को भारी नुकसान होता है और प्रशासन को इस पर शीघ्र कदम उठाना चाहिए।
इसी दौरान उपखंड क्षेत्र के उदासर, बीदावतान, भैरूसर, रातुसर और मेहरी में भी लगातार बारिश से रास्तों पर पानी भर गया। जिससे आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।