पंचायत समिति से लौटते समय सहायक अभियंता की कार अनियंत्रित होकर गेट से टकराई
पंचायत समिति से लौटते समय सहायक अभियंता की कार अनियंत्रित होकर गेट से टकराई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक के बाद जलदाय विभाग की सहायक अभियंता सविता चौधरी की कार अनियंत्रित होकर समिति के मुख्य गेट से टकरा गई। हादसा उस समय हुआ जब बैठक समाप्त होने के बाद चौधरी परिसर से बाहर निकल रही थीं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गेट पर ऊंचाई अधिक होने के कारण कार का एक्सीलेरेटर अचानक तेज दब गया, जिससे वाहन तेज गति में आ गया। कार पहले गेट पर खड़ी एक स्कूटी से टकराई और फिर सीधे गेट से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय गेट पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बचाव हो गया। गनीमत रही कि कार की चपेट में कोई नहीं आया। तेज टक्कर की आवाज सुनकर पंचायत समिति की बैठक में मौजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि तुरंत गेट की ओर भागे। मौके पर पहुंचे लोगों ने स्थिति को संभाला और कार को धक्का देकर परिसर में खड़ा किया।