[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला परिषद की साधारण सभा में बिजली-पानी के मुद्दों पर हुई चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला परिषद की साधारण सभा में बिजली-पानी के मुद्दों पर हुई चर्चा

जिला परिषद की साधारण सभा में बिजली-पानी के मुद्दों पर हुई चर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरूवार को जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बिजली-पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के दौरान झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, पिलानी विधायक पितराम काला भी मौजूद रहे। इसके अलावा जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, जिला परिषद सीईओ रणजीत सिंह सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में बिजली आपूर्ति की समस्याओं का स्थायी समाधान करने, पेयजल संकट को दूर करने के लिए नई योजनाओं को लागू करने, सड़क और सीवरेज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बजट, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने, ग्रामीण क्षेत्रों के कृषि और रोजगार संबंधी योजनाओं को गति देने पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान विधायकगणों एवं सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को रखा, जिस पर अधिकारियों ने समाधान का भरोसा दिया।

जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने कहा कि जिला परिषद का लक्ष्य आमजन को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है और पारित प्रस्तावों को जल्द धरातल पर उतारने के लिए ठोस कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles