[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जन प्रतिनिधियों ने किया बिजली स्मार्ट मीटर का विरोध:चिड़ावा पंचायत समिति की बैठक में पानी की कमी और स्कूलों की व्यवस्था पर चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जन प्रतिनिधियों ने किया बिजली स्मार्ट मीटर का विरोध:चिड़ावा पंचायत समिति की बैठक में पानी की कमी और स्कूलों की व्यवस्था पर चर्चा

जन प्रतिनिधियों ने किया बिजली स्मार्ट मीटर का विरोध:चिड़ावा पंचायत समिति की बैठक में पानी की कमी और स्कूलों की व्यवस्था पर चर्चा

चिड़ावा : चिड़ावा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में स्मार्ट मीटर का विरोध सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधान रोहिताश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तहसीलदार रामकुमार पूनिया, नायब तहसीलदार बलबीर कुलहरि और बीडीओ अनीषा बिजारणियां मौजूद थे।

जलदाय विभाग के एक्सईएन की अनुपस्थिति पर सदन ने नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। ओजटू के सरपंच विनोद डांगी ने गांव में पानी की कमी का मुद्दा उठाया। एईएन सविता चौधरी से इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई। जोडिया गांव में बंद पड़े ट्यूबवेल और पानी की टंकियों से नहीं जोड़े जाने का मामला उम्मेद धनखड़ ने उठाया।

शिक्षा व्यवस्था पर लाम्बा गोठड़ा के सरपंच संजय सैनी ने सुधार की सराहना की। बख्तावरपुरा के सरपंच अनिल कटेवा ने शारीरिक शिक्षकों की कमी का मुद्दा रखा। सारी के सरपंच उम्मेद सिंह ने आयुर्वेद विभाग के जर्जर भवन की समस्या बताई।

केहरपुरा में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप-केंद्र के लिए भवन की मांग की गई। खुडाना में नए आंगनबाड़ी केंद्र की मांग हुई। जिला परिषद सदस्य नरेंद्र लमोरिया ने स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर सवाल उठाए। जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़ ने स्मार्ट मीटर का आदेश वापस लेने और 300 यूनिट मुफ्त बिजली की मांग रखी, जिसे सभी सदस्यों का समर्थन मिला।

ओजटू सरपंच विनोद डांगी ने गांव के स्वास्थ्य केंद्र के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन को हटाने की मांग की। ​नरहड़ गांव में सोलर ऊर्जा से चलने वाले ट्यूबवेल के बंद होने का मुद्दा भी उठा। पंचायत समिति सदस्य ​अनिल रणवा ने नरहड़ गांव की अधिक आबादी को देखते हुए चार-पांच और ट्रांसफॉर्मर (जिओ) लगाने की मांग की।

अनिल रणवा ने नरहड़- देवरोड सड़क की मरम्मत का मुद्दा उठाया। ​पंकज ने किठाना- मानोता सड़क की दयनीय हालत पर सवाल उठाए। ​सुलताना- चिड़ावा रोड और कंवरपुरा से इक्तावरपुरा तक की सड़कों की हालत सुधारने की मांग की गई। ​जिला परिषद सदस्य डॉ. सविता रणवा ने बारिश से रास्तों में बने गड्ढों को ठीक कराने की मांग की। ​सुलताना से मटाणा रोड की खराब हालत पर भी केहरपुरा कलां सरपंच ने मुद्दा रखा।

Related Articles