गाडराटा का लक्खी मेला 3 सितंबर से:सवाई सुंदरदास बाबा के मेले की तैयारियों को लेकर बैठक, व्यवस्थाओं की समीक्षा की
गाडराटा का लक्खी मेला 3 सितंबर से:सवाई सुंदरदास बाबा के मेले की तैयारियों को लेकर बैठक, व्यवस्थाओं की समीक्षा की

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड कार्यालय में गाडराटा के सवाई सुंदरदास मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक हुई। एसडीएम मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तीन दिवसीय मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, बिजली, परिवहन, कानून-व्यवस्था और चिकित्सा सेवाओं की उचित व्यवस्था की जाएगी। ये मेला तीन सितंबर से शुरू होकर तीन दिन तक दिन-रात चलेगा।
क्षेत्र का सबसे बड़ा ये मेला दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का केंद्र है। मेले के दौरान बाबा सुंदरदास के मंदिर में पशुओं को बीमारियों से बचाने, बच्चों के जडूले और नवविवाहित जोड़ों की जात लगाई जाती है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी श्रद्धालु इस मेले में आते हैं।
बैठक में बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, एईएन जलदाय रविंद्र कुमार जोगी, नायब तहसीलदार विजयपाल, डिपो मैनेजर दिलदार सिंह, डिस्कॉम जेईएन घनश्याम, परिवहन निरीक्षक राजेंद्र सिंह, मंदिर कमेटी अध्यक्ष विजयपाल सिंह, बबाई थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह, रेंजर पवन सिंह शेखावत, हजारीलाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।