बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार:चूरू में पार्थ सिटी से 21 साल का युवक पकड़ा, बकरा मंडी से की थी चोरी
बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार:चूरू में पार्थ सिटी से 21 साल का युवक पकड़ा, बकरा मंडी से की थी चोरी

चूरू : चूरू कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में खांसोली गांव के दीपक कुमार (21) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पार्थ सिटी के पास से पकड़ा गया। मामला 24 जुलाई का है। वार्ड 29 निवासी मोहम्मद सोयल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोयल ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक बकरा मंडी के पास घर के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन बाइक वहां से गायब मिली। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा। हैड कॉन्स्टेबल बिरमा के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस चोरी की गई बाइक की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।