सीकर में सेना भर्ती रैली – अगस्त से सितम्बर 2025 : सीकर एवं डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के 535 अभ्यर्थी आज भाग लेंगे
सीकर में सेना भर्ती रैली - अगस्त से सितम्बर 2025 : सीकर एवं डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के 535 अभ्यर्थी आज भाग लेंगे
सीकर : सेना भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक (कर्नल) हरीशचन्द्र ने बताया कि सीकर के जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड़ में 16 सितम्बर 2025 तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए जयपुर, सीकर एवं डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के विभिन्न उपखण्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। सेना भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक (कर्नल) हरीशचन्द्र ने बताया कि 28 अगस्त 2025: सीकर: खंडेला, नेछवा, नीमकाथाना, पाटन, रामगढ़ शेखावाटी, रींगस, सीकर, सीकर ग्रामीण, श्रीमाधोपुर के 278 अभ्यर्थी भाग लेंगे। डीडवाना-कुचामन: छोटी खाटू, डीडवाना, कुचामन सिटी, लाडनू के 257 अभ्यर्थी भाग लेंगे।