गणेश चतुर्थी पर गुढ़ागौड़जी के पहाडी वाले गणेश मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
गणेश चतुर्थी पर गुढ़ागौड़जी के पहाडी वाले गणेश मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत
गुढा़गौड़जी : गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को गुढ़ागौड़जी कस्बे में अरावली की पहाड़ी पर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। पंडित ओमप्रकाश स्वामी ने बताया रात्रि को विशाल जागरण हुआ जिसमे प्रसिद्ध कलाकार कालू महाराज एंड पार्टी ने अनेकों भजनों की प्रस्तुति दी, सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने गणपति बप्पा के जयकारों के साथ विधिविधान से पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर में विशेष सजावट की गई थी। रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की झालरों और आकर्षक झांकी ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुबह और शाम की आरती के दौरान वातावरण भक्तिमय हो उठा। ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन की गूंज से पूरा मंदिर प्रांगण गूंजायमान रहा।
मंदिर समिति की ओर से प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी । दक्षता कोचिंग क्लासेज,गुढा़गौड़जी के विद्यार्थियों द्वारा मंदिर परिसर में पानी की सेवा दी गई । श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की गई।
स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूर-दराज़ के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग गणेश भगवान के दर्शन करने पहुंचे। गणेश चतुर्थी के मौके पर मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल देखने को मिला जिसमे अनको भक्तो ने मेले का आनंद लिया