[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में आवारा पशुओं से किसान परेशान:तहसीलदार से बोले-खेतों की मेड़ को पहुंचा रहे नुकसान, किसानों पर किया हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में आवारा पशुओं से किसान परेशान:तहसीलदार से बोले-खेतों की मेड़ को पहुंचा रहे नुकसान, किसानों पर किया हमला

फतेहपुर में आवारा पशुओं से किसान परेशान:तहसीलदार से बोले-खेतों की मेड़ को पहुंचा रहे नुकसान, किसानों पर किया हमला

फतेहपुर : फतेहपुर में आवरा पशुओं से परेशान किसानों ने मंगलवार को तहसीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। फतेहपुर बीड़ के आसपास गारिंड़ा, हरसावां छोटा-बड़ा, रीनाउ जलालसर सहित कई गांवों में आवारा पशुओं और जंगली सूअरों की संख्या ज्यादा है। समाजसेवी सुरेंद्र सोहू के अनुसार, ये पशु किसानों के खेतों की मेड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई आक्रामक पशु अकेले किसानों पर हमला करने की कोशिश करते हैं। आवारा सांड़ों के कारण महिलाएं और बच्चे खेतों में जाने से डरते हैं।

हाईवे पर बैठे आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। गांवों में पशुओं से बचाव के लिए दरवाजे बनाए गए हैं और पहरेदारी की जा रही है। इससे किसानों का समय और धन दोनों बर्बाद हो रहे हैं। किसानों ने मांग की है कि प्रदेश की गोशालाओं में आवारा पशुओं को रखा जाए। जो गोशालाएं आवारा पशुओं को नहीं रखतीं, उनका अनुदान बंद किया जाए। हर गोशाला में कम से कम 100 आवारा सांड़ों को रखने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देने वालों में गारीण्डा सरपंच आबिद हुसैन, पूर्व सरपंच प्रेमचंद धायल, किसान नेता सुरेन्द्र सोहु, हरफुल डारा, विजयपाल डारा समेत अन्य किसान मौजूद थे।

Related Articles