कालोटा–माधोगढ़ मार्ग की जर्जर सड़क पर पानीभराव से बढ़ी आमजन की परेशानी, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, मरम्मत की उठाई मांग
कालोटा–माधोगढ़ मार्ग की जर्जर सड़क पर पानीभराव से बढ़ी आमजन की परेशानी, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, मरम्मत की उठाई मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : कालोटा–माधोगढ़ मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। जगह-जगह गहरे गड्ढों में बरसात का पानी भरने से राहगीरों, विद्यार्थियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क की तुरंत मरम्मत की मांग उठाई।ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क पर पानी जमा होने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, वहीं गड्ढों में पानी भर जाने से बाइक सवारों के हादसे का शिकार होने का खतरा बढ़ गया है।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
माधोगढ़ निवासी पिंकू गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण सड़क मार्ग को बंद कर आंदोलन करेंगे। उन्होंने मांग की कि स्थायी निर्माण कार्य शुरू होने तक गड्ढों को अस्थायी रूप से भरा जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। विरोध प्रदर्शन में अशोक, महेंद्र, राजेंद्र, विवेक, बीजू गुर्जर, सुरेश, बलवीर, ओमप्रकाश, अमित, आदित्य, रोहन, हर्ष, राजू, अंकित, धर्मपाल, निखिल, अनुज, अजय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।