[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में सांसद ओला का स्वागत:ग्रामीणों ने की सड़क मरम्मत और पेयजल समस्या के समाधान की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawati

खेतड़ी में सांसद ओला का स्वागत:ग्रामीणों ने की सड़क मरम्मत और पेयजल समस्या के समाधान की मांग

खेतड़ी में सांसद ओला का स्वागत:ग्रामीणों ने की सड़क मरम्मत और पेयजल समस्या के समाधान की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के डाडा फतेहपुरा में रविवार को सांसद बिजेंद्र सिंह ओला का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रधान मनीषा गुर्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

सांसद ओला ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पुनरुद्धार का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया गया है। अधिकारियों की टीम केसीसी में जांच के लिए पहुंच चुकी है। कॉपर के विकास के लिए जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी आएगी।

खेतड़ी में कुंभाराम नहर के आने के बावजूद पानी की समस्या बनी हुई है। सांसद ने गांवों में पानी की सुनियोजित आपूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश देने का वादा किया। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत और पेयजल समस्या के समाधान की मांग रखी। सांसद ने अपने कोटे से इन कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम से पहले बस स्टैंड पर भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया के नेतृत्व में सांसद का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिप सदस्य अमरसिंह गुर्जर, चुनीलाल चनेजा, सरपंच प्रकाश अवाना, केवलराम गुर्जर, अनिल बोहरा, शंकर बीलवा, सुनील गुर्जर, लक्ष्मीनारायण, जगमाल, मनोज यादव, विक्रम, प्रवीण जांगिड़, रमेश रमेश सैनी मोडी, नवल चौधरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles