डाडा फतेहपुरा में सांसद ओला का नागरिक अभिनंदन
डाडा फतेहपुरा में नवनिर्मित स्टेज का किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के डाडा फतेहपुरा में रविवार को सांसद बिजेंद्र सिंह ओला का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। प्रधान मनीषा गुर्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डाडा फतेहपुरा स्थित दुर्गा माता मंदिर परिसर में रविवार को ग्रामीणों द्वारा सांसद बृजेंद्र ओला व प्रधान मनीषा गुर्जर का नागरिक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में सांसद बृजेंद्र वाला मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता प्रधान मनीषा गुर्जर ने की।
इस मौके पर ग्रामीणों ने सांसद बृजेंद्र ओला का चांदी का मुकुट, साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया तथा प्रधान मनीषा गुर्जर को माला पहनाकर व चुन्दड़ी ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने मंदिर परिसर में नवल किशोर व कल्लाराम जांगिड़ द्वारा नवनिर्मित स्टेज का भी उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मनीषा यादव सरपंच डाडा फतेहपुरा, ओमप्रकाश यादव, सुमेर PTI होशियार सिंह सरपंच मेहाड़ा जाटूवास, प्रकाश अवाना सरपंच नांगलिया गुर्जरवास, घीसाराम सरपंच ढोसी, केवलराम गुर्जर सरपंच संजय नगर, शंकर लाल सरपंच बिलवा, विजय सैनी सरपंच रामकुमारपुरा, अमर सिंह जिला परिषद सदस्य, हीरालाल पहलवान जिला परिषद सदस्य, श्रवण दत्त नारनौलिया, पवन खटाना पंचायत समिति सदस्य, चुन्नीलाल चनेजा, सुरेंद्र मास्टर, राजेश मास्टर, बजरंग लाल मास्टर, दयानंद लाम्बा, नागरमल दुधवा, कृष्ण बाडलवास कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।