मेहाड़ा–बसई रोड पर बड़ा सड़क हादसा, डंपर और सवारी गाड़ी में भिड़ंत
हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल, महिलाएं और बच्चे भी शामिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : टीबाबसई में रविवार दोपहर को एक डंपर और बोलेरो की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को पहले खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डाडा फतेहपुरा निवासी शायर सिंह और उनका परिवार हरियाणा के धड़ौंदा में जागरण और स्वामणी कार्यक्रम में जा रहे थे। मेहाड़ा से निकलते समय सामने से आ रहे डंपर से उनकी गाड़ी टकरा गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और मेहाड़ा पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में पूजा (25), सुरती (70), केशव (3), माही (5), मंगलचंद (65), आनंद सिंह (30) और राहुल (20) की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं रेफर किया गया। एक अन्य घायल सुमन का खेतड़ी में ही इलाज चल रहा है। हादसे में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
थानाधिकारी भजनाराम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तीन एम्बुलेंस की मदद से खेतड़ी उपजिला अस्पताल लाया गया। एक साथ इतने घायल पहुंचने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. महेंद्र सैनी और पीएमओ डॉ. अक्षय कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की देखभाल की। खेतड़ी के अलावा बाहर से भी एंबुलेंस मंगवाकर घायलों को झुंझुनूं भेजा गया। अस्पताल में पीएमओ अक्षय शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम तुरंत घायलों के उपचार में जुट गई। घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। वहीं अस्पताल के कर्मचारी भी इलाज में लगातार सहयोग करते रहे।
बेखौफ दिनरात दौड़ते है ओवरलोड डंपर
इस क्षेत्र में खनन क्षेत्र होने की वजह से दिन रात बेखौफ ओवरलोड डंपर दौड़ते रहते है। जिनसे आए दिन राहगीर हादसे का शिकार हो जाते है। इन ओवरलोड डंपरों ने अब तक अनेक लोगों की जिंदगी लिल ली है। जनता ओवरलोड के खिलाफ अनेक बार प्रदर्शन भी कर चुकी है। लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इन पर कोई लगाम नहीं कसी जाती।