[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरटीयू कोटा में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरटीयू कोटा में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित

आरटीयू कोटा में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित

कोटा : राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) कोटा में एंबिएंस केरला आयुर्वेदिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गेस्ट हाउस परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ कुलगुरु प्रो. एस.के. सिंह ने किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली और कहा- “आयुर्वेद केवल रोगों का उपचार नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने की संपूर्ण विधा है।”

ट्रस्ट अध्यक्ष दीपा सुबीन ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग, हड्डी रोग, पाइल्स, साइटिका, तनाव, अनिद्रा, त्वचा रोग, पाचन तंत्र संबंधी रोग व जोड़ों के दर्द जैसी बीमारियों का परामर्श व उपचार नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही लाइव केरला पंचकर्म थैरेपी और नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कार्ड भी प्रदान किए गए। एलोपैथिक चिकित्सकों ने भी सहयोग करते हुए सामान्य रोगों की जांच की।

आरटीयू के विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य बड़ी संख्या में शिविर का लाभ उठाते नजर आए। कुलगुरु ने आह्वान किया कि छात्र-छात्राएं आयुर्वेद को जीवनशैली में अपनाकर निरोगी समाज के निर्माण में योगदान दें।

Related Articles