बुडानिया के जांबाज हवलदार राकेश गुर्जर का सेना अध्यक्ष ने किया सम्मान
बुडानिया के जांबाज हवलदार राकेश गुर्जर का सेना अध्यक्ष ने किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
मंड्रेला : कस्बे के समीप बुडानिया गांव के वीर सपूत हवलदार राकेश गुर्जर पुत्र बने सिंह रावत का नाम एक बार फिर गर्व से लिया जा रहा है।दिल्ली में आयोजित विशेष समारोह में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अदम्य साहस और पराक्रम का प्रदर्शन करने पर भारतीय सेना अध्यक्ष ने उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
हवलदार राकेश गुर्जर वर्तमान में दिल्ली रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त महानिदेशक,विदेश विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके साहसिक कार्य की सराहना न सिर्फ सेना स्तर पर बल्कि गांव-क्षेत्र में भी हो रही है।
रविवार को हवलदार राकेश गुर्जर के गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, पूर्व सरपंच नागरमल रावत,मखनलाल दौराता,भगत रतन गुर्जर, नून विकास गुर्जर,हीरामल देव महाराज और गुरु हवा सिंह रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हवलदार राकेश गुर्जर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।