25 फीट गहरे फार्म पॉन्ड में गिरा मजदूर,मौत:खेत में काम करते पैर फिसलने से गिरा, सिविल डिफेंस टीम ने बाहर निकाला
25 फीट गहरे फार्म पॉन्ड में गिरा मजदूर,मौत:खेत में काम करते पैर फिसलने से गिरा, सिविल डिफेंस टीम ने बाहर निकाला

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के सदर थाना इलाके में गोठड़ा तगेलान गांव में काम करते समय एक मजदूर 25 फीट गहरे फार्म पॉन्ड में गिर गया। सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। सीकर की सिविल डिफेंस टीम के मुताबिक- मुकेश कुमार (30) पुत्र ओंकारमल निवासी गोठड़ा तगेलान मजदूरी का काम करता है। वह गांव में ही एक खेत में काम करने गया था, जहां पैर फिसलने से वह फार्म पॉन्ड में गिर गया। सिविल डिफेंस टीम ने बताया- फार्म पॉन्ड 100×100 साइज का है, जो करीब 25 फीट गहरा था। इसमें आज 17 फीट तक पानी है। इसमें नीचे की तरफ काफी ज्यादा कीचड़ था। ऐसे में मजदूर को निकालने में काफी समय लगा।