[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शक्तिपीठ कोटड़ी में कल से दो दिवसीय भादोत्सव मेला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शक्तिपीठ कोटड़ी में कल से दो दिवसीय भादोत्सव मेला

शक्तिपीठ कोटड़ी में कल से दो दिवसीय भादोत्सव मेला

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : सती सावित्री शक्तिपीठ कोटड़ी का दो दिवसीय मेला कल से शुरू होगा।तेजपाल सनखत व चांदमल नारनोली ने बताया कि मंगलपाठ प्रचार समिति जयपुर द्वारा 19 वीं डाक ध्वजा पदयात्रा 21 अगस्त दोपहर पूर्व सवा 11बजे संकटमोचन हनुमान मंदिर सोनी कालोनी भौमिया नगर से प्रस्थान करेगी। पदयात्री 22 अगस्त को सुबह कोटड़ी धाम पहुंच कर शिव मन्दिर, सावित्री सदन,सर्प दंश स्थलों कि परिक्रमा करते हुए निज मंदिर पहुंचेगी।प्रातः सवा 9 बजे मेले का उद्घाटन किया जाएगा, सवा 10 बजे महिलाओं द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी।साथ ही दरबार में छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। दोपहर 1:15 बजे से महेश बबेरवाल, सुरेन्द्र सुनालीया, ओमप्रकाश तोषावड़, अनिल लावट द्वारा मंगलपाठ किया जाएगा।

रात्रि को जागरण होगा जिसमें अनेक स्थानों से आए कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। मेले के दौरान स्वर्णकार समाज सेवा समिति झुंझुनूं भामाशाह सुभाष नारनोली के आर्थिक सहयोग से देश भर के कोने-कोने से आए दर्शनार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था करेगी।अगले दिन 23 अगस्त को छप्पन भोग की झांकी एवं फुलों से अलौकिक श्रंगार किया जाएगा।वार्षिक मेला उत्सव के दौरान अतिथियों का स्वागत भी किया जाएगा।

Related Articles