जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक
डेंगू नियंत्रण पर जोर, पेड़ काटने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
कलेक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की मॉनिटरिंग अधिकारी स्वयं करें। डेंगू नियंत्रण पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को सर्वे तेज करने और एंटी लार्वा गतिविधियों को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
यातायात सुरक्षा के मुद्दे पर कलेक्टर ने मोई क्षेत्र में स्पीड ब्रेकरों पर रिफ्लेक्टर लगाने और दुर्घटना संभावित स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के आदेश दिए।
पेड़ों की अवैध कटाई के मामले पर उन्होंने पुलिस, रेवेन्यू और वन विभाग की संयुक्त टीम को सतर्क रहते हुए कठोर कार्रवाई करने की हिदायत दी।
बैठक में रहे मौजूद
बैठक में जिला परिषद सीईओ रणजीत सिंह गोदारा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, एवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता एम.के. टिबडा़, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन पूनिया, जिला रसद अधिकारी डॉ. निकिता राठौड़, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह लांबा, उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वा, डीईओ माध्यमिक राजेश मील, डीईओ प्रारंभिक संतोष सोहू, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी, पीआरओ हिमांशु सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझडिया, सीओ स्काउट महेश कालावत, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुरेश सुरा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चौपदार, सहकारी समितियों की उप रजिस्टार विभा खेतान, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक दयानंद यादव, अग्रणी बैंक प्रबंधक गोपाल प्रसाद और जिला सैनिक अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।