6 महीने भी नहीं चली टीबा ग्राम में 52 लाख रुपयों की लागत से बनी सड़क
सड़क में पड़े गहरे गड्डे कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीबा से खेल मैदान तक बनी डेढ़ किलोमीटर की सड़क पहली बारिश में ही बह गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क 52 लाख रुपयों की लागत से बनी थी। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री काम में ली गई थी जिसकी वजह से यह सड़क छह माह भी नहीं चल पाई। सड़क अनेक जगह से धंस गई है। जिसकी वजह से गहरे गड्डे हो गए हैं। गड्ढों की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क के दोनों तरफ आज तक पगडंडी भी नहीं बनाई गई है।
इस सड़क का निर्माण सही मापदंड में नहीं किया गया। जहां दीवार लगाकर सड़क बनानी थी वहां दीवार भी नहीं बनाई गई। जिसकी वजह से यह सड़क धंस गई। यहीं नहीं रपटों का भी निर्माण नहीं किया गया। रपटों के निर्माण के बिना ही ठेकेदार ने सड़क के पूरे पैसे उठा लिए। ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस सड़क की अनेक बार शिकायत भी की लेकिन कुछ कार्यवाही करना तो दूर अधिकारियों ने आकर जांच तक नहीं की। सड़क पर अब तक अनेक दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है। ग्रामीणों ने सड़क की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है।