टीबा में स्कूल भवन निर्माण में अधिकारियों की मिलीभगत से नहीं हो रहा उचित मापदंड का प्रयोग
ग्रामीणों का आरोप घटिया सामग्री से बन रहा है टीबा में सरकारी स्कूल का भवन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
खेतड़ी : एक तरफ पिछले दिनों हुए स्कूल बिल्डिंग हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया था। पूरा सरकारी सिस्टम हिल गया था। वहीं दूसरी तरफ ग्राम टीबा में बन रहे नए स्कूल भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर बच्चों की सुरक्षा से खिड़वाड़ की जा रही है। सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया लाल ने बताया कि स्कूल भवन निर्माण में ठेकेदार घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा है। नाममात्र की सीमेंट काम में ली जा रही है। तथा उचित मापदंड में निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है। कुछ रोज पूर्व भवन की एक दीवार धंस भी गई थी जिसे ठेकेदार ने रातों रात वापस खड़ा कर दिया था।
अवैध खनन की बजरी से बन रहा है भवन
बजरी खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगी हुई है। उसके बावजूद भी सरकारी स्कूल का भवन बजरी से बन रहा है। आखिर रोक के बावजूद भी ये बजरी आखिर आ कहां से रही है। ये भी प्रशासन पर बड़ा सवालिया निशान है। निर्माणाधीन भवन में बजरी के ढेर लगे हुए हैं।