[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ पुलिस ने हनीट्रैप में फंसा कर अध्यापक से लाखों ठगने वाली महिला को दबोचा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ पुलिस ने हनीट्रैप में फंसा कर अध्यापक से लाखों ठगने वाली महिला को दबोचा

नवलगढ़ पुलिस ने हनीट्रैप में फंसा कर अध्यापक से लाखों ठगने वाली महिला को दबोचा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : नवलगढ़ पुलिस ने एक सरकारी अध्यापक को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला भागोती देवी उर्फ पार्वती पिछले 10 महीने से फरार चल रही थी।

शादी का झांसा देकर रची साज़िश

थाना प्रभारी सीआई सुगन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला सीकर जिले के पलथाना की रहने वाली है। उसने एक सरकारी अध्यापक से नजदीकियां बढ़ाकर शादी का झांसा दिया और उसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर दिया।

29.85 लाख रुपये की ठगी

पीड़ित अध्यापक के अनुसार, महिला ने कभी धमकी तो कभी लालच देकर उससे करीब 29 लाख 85 हजार रुपये ऐंठ लिए। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

खाते में जमा 15 लाख रुपये फ्रीज

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू की। टीम ने आरोपी की गतिविधियों और बैंक खातों की जानकारी खंगाली। कार्रवाई के तहत आरोपी के खाते में जमा 15 लाख रुपये को फ्रीज करवा दिया गया है, ताकि रकम कहीं और ट्रांसफर न हो सके।

Related Articles