पौने 2 साल में भाजपा सरकार ने 1 भी राजस्थानी फिल्म को अनुदान नहीं दिया : राजस्थानी सिनेमा और खुद सरकार के लिए यह कोई सुखद संकेत नहीं है
पौने 2 साल में भाजपा सरकार ने 1 भी राजस्थानी फिल्म को अनुदान नहीं दिया : राजस्थानी सिनेमा और खुद सरकार के लिए यह कोई सुखद संकेत नहीं है
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : फिल्म निर्माता-निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने भाजपा सरकार पर राजस्थानी सिनेमा की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार को बने पौने दो साल हो चुके हैं, लेकिन इस दौरान एक भी राजस्थानी फिल्म को अनुदान नहीं मिला, जो न तो सिनेमा के लिए और न ही खुद सरकार के लिए कोई सुखद संकेत है।
शेखावत ने सवाल उठाया कि जब कला एवं संस्कृति विभाग में मंत्री, अधिकारी-कर्मचारी और बजट सभी उपलब्ध हैं, तो फिर अनुदान प्रक्रिया ठप क्यों है? दर्जनों फिल्में सचिवालय में पड़ी हैं, लेकिन अनुदान समिति की बैठक तक नहीं हो रही।
उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, जो कला एवं संस्कृति मंत्री भी हैं, इस दिशा में उदासीन हैं और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी ध्यान इस ओर नहीं है।
शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वंचितों को लाभान्वित करो” वाले संदेश का हवाला देते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि कांग्रेस सरकार के समय से लंबित फिल्मों को अनुदान दे और वर्तमान कार्यकाल में बनी फिल्मों का तुरंत प्रीव्यू कराकर राशि जारी करे।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही लापरवाही जारी रही तो फिल्म निर्माता भाजपा सरकार का भी वही विरोध करेंगे, जो उन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया था।