हमारी ख्वाहिश एनजीओ द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण सर्टिफिकेट वितरण किए गए
हमारी ख्वाहिश एनजीओ द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण सर्टिफिकेट वितरण किए गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
राजगढ़ : हमारी ख्वाहिश एनजीओ राजगढ़ की ओर से मदीना मार्केट स्थित कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएमकेवाई (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना) के अंतर्गत प्रशिक्षित बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आमीर (जम्मू एंड कश्मीर) और एनजीओ की अध्यक्षा रिहाना पठान मौजूद रहीं। रिहाना पठान ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण पहल है जो युवाओं को उद्योग-आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर बेहतर आजीविका प्राप्त करने में मदद करती है।
पीएमकेवाई योजना के तहत कंप्यूटर और आईटी से जुड़े कई कोर्स कराए जाते हैं, जिनमें –
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, फील्ड टेक्नीशियन (कंप्यूटिंग और पेरिफेरल्स, नेटवर्किंग और स्टोरेज), सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब और मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर), आईटी एवं आईटीईएस (डोमेस्टिक आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट, सीआरएम डोमेस्टिक वॉइस व नॉन-वॉइस) आदि प्रमुख हैं।