[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला शिक्षिका की हत्या का विरोध:पिलानी में AIDYO ने किया प्रदर्शन, दोषियों को फांसी देने की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

महिला शिक्षिका की हत्या का विरोध:पिलानी में AIDYO ने किया प्रदर्शन, दोषियों को फांसी देने की मांग की

महिला शिक्षिका की हत्या का विरोध:पिलानी में AIDYO ने किया प्रदर्शन, दोषियों को फांसी देने की मांग की

पिलानी : हरियाणा के लोहारू में महिला शिक्षिका मनीषा की हत्या के विरोध में पिलानी में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन (AIDYO) ने बड़ चौक पर प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। AIDYO के कामरेड शंकर दहिया ने कहा कि महिलाओं के प्रति विकृत मानसिकता रखने वाले अपराधी समाज के लिए खतरा हैं। विरोध प्रदर्शन में संगठन के सीताराम, विजेंद्र, बुधराम पेन्टर, श्याम लाल, महावीर प्रसाद शर्मा, विष्णु वर्मा, राजेंद्र सिहाग, डॉ रविकांत समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बता दें… 11 अगस्त को लोहारू के ढाणी श्योराण से महिला शिक्षिका लापता हुई थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के तीन दिन बाद 14 अगस्त को एक सुनसान क्षेत्र में उनका गला कटा शव मिला। इस मामले में शिक्षिका के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं। हरियाणा सरकार ने कार्रवाई करते हुए भिवानी एसपी का तबादला कर दिया है। साथ ही एक महिला एएसआई समेत चार कर्मियों को निलंबित किया गया है। थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है।

Related Articles