जसरापुर में प्रधान मनीषा गुर्जर का नागरिक अभिनंदन
जसरापुर में प्रधान मनीषा गुर्जर का नागरिक अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जसरापुर में खेतड़ी पंचायत समिति प्रधान एडवोकेट मनीषा गुर्जर का नागरिक अभिनंदन किया गया पवन कुमार पांडे ने बताया कार्यक्रम के दौरान प्रधान मनीषा गुर्जर का ग्रामीणों ने चुनड़ी व दुपट्टा ओढाकर अभिनंदन किया। इस अवसर प्रवीण कुमार भॊजगड़िया, अरुण कुमार शर्मा, सुभाष केडिया, लाला भांजा, टीपू योगी, प्रहलाद सिंह छावड़ी, मनोज कुमावत, श्याम सुंदर पटनिया, आशीष योगी, हंसराज नायक, संतोष देवी, सुलोचना देवी, उषा देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे।