अभिनेता शिरीष कुमार और मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा पलवा आए
कल्ला बाबा के भंडारे में हुए शामिल जन कल्याण के लिए हवन में आहुतियां

राजगढ़ (अलवर) : राजस्थानी फिल्मों के भीष्म कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शिरीष कुमार एवं आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा रविवार को गोगा अष्टमी पर्व पर पलवा गांव पहुंचे।गांव के आराध्य देव कल्ला बाबा मंदिर पर आयोजित भंडारे में शामिल होने आए इन सेलिब्रिटीज ने बाबा के धोक लगाकर देश प्रदेश में अमन चैन की मन्नत मांगी। आध्यात्मिक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए इन लोगों ने जन कल्याण के लिए हवन में आहुतियां डाली। इस अवसर पर पलवा गांव निवासी मनोहरपुर एसएचओ भगवान सहाय मीणा के दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में शिरकत करने आए इन लोगों ने जन कल्याण के लिए सामूहिक रूप से हवन में आहुतियां डाली। इस अवसर पर डॉ किशोर मीणा, सरपंच प्रतिनिधि कालूराम, पूर्व सरपंच बुद्धा राम, हरकेश मीणा अयान मीणा, तनिष, मुस्कान मीणा, इकराम, नगरपालिका ईओ फतेह सिंह मीणा,रामजीलाल, पप्पू राम सहित कई लोग मौजूद थे।