स्वतंत्रता दिवस पर मदरसा हजरत बिलाल दारुल उलूम प्राथमिक विद्यालय में झंडारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
स्वतंत्रता दिवस पर मदरसा हजरत बिलाल दारुल उलूम प्राथमिक विद्यालय में झंडारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मदरसा हज़रत बिलाल दारुल उलूम उच्च प्राथमिक विद्यालय, वार्ड नं.2, चुरु में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसकी सदारत सदर हाजी लाल खां ने की मुख्य अतिथि के तौर पर पार्षद अंजनी शर्मा, व समाज सेवी मुश्ताक खां , सचिव अंजार व लियाकत खां, मुंशी खां, महबूब अली,यूनुस खाँ और अभिभावकों ने शिरकत कर बच्चों की हौसला अफजाई की। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व देश प्रेम की कविताएं और गायन नात शरीफ पेश किए गए। पार्षद अंजनी शर्मा ने 15 अगस्त के महत्व के बारे में बच्चों बताया व समाजसेवी मुश्ताक खां ने इस मौके पर कहां स्वतंत्रता दिवस के दिन हमें अंग्रेजों से आजादी मिली और शहीद हुए देश के वीर शहीदों को याद करते हुए शहीदों के बलिदान के बारे में बच्चों को बताया। इस मौके पर शिक्षा अनुदेशक रफीक खान, अमजद खान, शबीना बानो, शाहिदा बानो, प्रधानाध्यापक अनवर खान, कुरान हाफिज मौलाना हारून रशीद मौजूद रहे। संयुक्त मंच संचालन अमजद खान एवं शाहिदा बानो ने किया। प्रधानाध्यापक अनवर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।