कृष्ण जन्माष्टमी पर बामलास धाम में सत्संग में बही भजनों की रसगंगा
कृष्ण जन्माष्टमी पर बामलास धाम में सत्संग में बही भजनों की रसगंगा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : जेपी महरानियां
गुढ़ागौड़जी : क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन वैष्णव संप्रदाय की तपोस्थली बामलास धाम में कृष्ण जन्माष्टमी पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिर को रंग बिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। शनिवार रात्रि में कृष्ण जन्म तक बालाजी म्यूजिकल ग्रुप मावंडा कलां द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। भजनों की ताल पर श्रोता झूम उठे। अर्द्धरात्रि को कृष्ण जन्म के पश्चात महंत लक्ष्मण दास महाराज द्वारा महाआरती की गई और भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम झुंझुनूं डिपो के मुख्य प्रबंधक गिरीराज स्वामी, दयानंद ओला, राजेश स्वामी, अशोक शर्मा, रामावतार सैनी, मनजीत स्वामी सहित काफी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।